गृहमंत्री अमित शाह ने मां वैष्णो देवी के किए दर्शन

जम्मू 04 अक्टूबर (हि.स.)। गृहमंत्री अमित शाह कटड़ा में स्थित मां वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंचे। मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के साथ ही उन्होंने मां भगवती से शांति और समृद्धि की कामना की। दर्शन करने के बाद अमित शाह राजौरी के लिए रवाना हो गए है। अमित शाह राजौरी में एक हजार सहकारिता समितियों के गठन की घोषणा करने के साथ 41 पेयजल आपूर्ति की योजनाएं घोषित करेंगे। वह राजोरी के लंबेरी में 100 बेड के अस्पताल के निर्माण की घोषणा भी करेंगे।

सूत्रों के अनुसार शाह राजौरी की रैली में जम्मू संभाग के लिए 1900 करोड़ रुपये के 167 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। कई परियोजनाओं के शुभारंभ की घोषणा करेंगे। इसमें वे एक हजार सहकारिता समितियों के गठन की घोषणा करेंगे। मंगलवार की रात अमित शाह श्रीनगर जाकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन पांच अक्तूबर को सुबह राजभवन में विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा करेंगे। इसमें उप राज्यपाल के अलावा गृह मंत्रालय तथा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे बारामुला जाकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। शाम को शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही वक्फ बोर्ड की ओर से कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *