बजाज ऑटो की बिक्री सितंबर में दो फीसदी घटकर 3,94,747 इकाई रही

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स)। निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड की बिक्री सितंबर में दो फीसदी घटकर 3,94,747 इकाई रही। कंपनी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में सोमवार को बताया कि सितंबर महीने में उसकी कुल बिक्री एक साल पहले की तुलना में दो फीसदी घटकर 3,94,747 इकाई रही है, जबकि सितंबर 2021 में उसने कुल 4,02,021 वाहनों की बिक्री की थी। इसी तरह दोपहिया वाहनों की बिक्री चार फीसदी घटकर 3,48,355 इकाई रही, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 3,61,036 इकाई का था।

कंपनी के जारी बयान के मुताबिक सितंबर महीने में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने बताया कि सितंबर में 46,392 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई है, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 40,985 इकाई रही थी। इस दौरान कंपनी का वाहन निर्यात 33 फीसदी गिरकर 1,40,083 इकाई पर आ गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 2,09,673 वाहनों का निर्यात किया था।

उल्लेखनीय है कि देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड, बजाज समूह का हिस्सा है। कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे और संयंत्र चाकण (पुणे), वालुज (औरंगाबाद) एवं पंतनगर (उत्तराखण्ड) में स्थित है। बजाज ऑटो लिमिटेड स्कूटर, मोटरसाइकल, ऑटो रिक्शा और मोटरवाहन आदि का निर्माण एवं निर्यात भी करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *