02HSPO3 (अपडेट) इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच में हिंसा के बाद मची भगदड़ में 174 की मौत
जकार्ता, 02 अक्टूबर (हि.स.)। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में शनिवार रात अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया टीम के बीच फुटबॉल मैच समाप्त होने पर भड़ी हिंसा के बाद मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 174 पहुंच गई है। पहले बताया गया था कि 129 लोगों की मौत हुई है।
पूर्वी जावा के डिप्टी गवर्नर एमिल दर्डक ने रविवार को स्थानीय मीडिया से कहा है कि इस भगदड़ में 174 लोगों की जान गई है और 180 से ज्यादा लोग घायल हैं।
पूर्वी जावा के पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने कहा है कि हारने वाली टीम के समर्थकों ने हमला किया। इस पर पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इसके बाद भगदड़ मच गई। इंडोनेशिया के खेल मंत्री जैनुद्दीन अमली ने कहा है कि मंत्रालय फुटबॉल मैचों में सुरक्षा का पुनर्मूल्यांकन करेगा। इस बीच इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ ने इंडोनेशियाई शीर्ष लीग एक सप्ताह के लिए खेलों को निलंबित कर दिया है।