UPI Transaction:यूपीआई लेनदेन सितंबर में तीन फीसदी बढ़कर 6.78 अरब हुए

01HBUS6 यूपीआई लेनदेन सितंबर में तीन फीसदी बढ़कर 6.78 अरब हुए

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (हि.स)। देश में डिजिटल लेनदेन का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए डिजिटल भुगतान लेनदेन की संख्या इस साल सितंबर महीने में तीन फीसदी से ज्यादा बढ़कर 6.78 अरब पर पहुंच गया है। अगस्त में यूपीआई के जनिए कुल 6.57 अरब (657 करोड़) लेनदेन हुए थे।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में यूपीआई के जरिए कुल 6.78 अरब (678 करोड़) लेनदेन हुए हैं। इनका मूल्य 11.16 लाख करोड़ रुपये रहा, जो अगस्त में 10.73 लाख करोड़ रुपये था। इसी तरह जुलाई महीने में यूपीआई आधारित डिजिटल लेनदेन का मूल्य 10.62 लाख करोड़ रुपये रहा था।

उल्लेखनीय है कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक अकाउंट से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। यूपीआई के जरिए रात या दिन कभी भी आप पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ मोबाइल पर एक क्लिक के जरिए उठाया जा सकता है। इसके लिए यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप का इस्तेमाल करना होता है।