Blood Donation :रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत ढाई लाख से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान- डॉ. मनसुख मांडविया

01HNAT21 रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत ढाई लाख से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान- डॉ. मनसुख मांडविया

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत ढाई लाख से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है। रक्तदान अमृत महोत्सव की सफलता ने मानवता के नेक काम को मजबूत किया है जो कई कीमती जिंदगियों को बचाने में काफी मदद करेगा। डॉ. मनसुख मांडविया राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर नई दिल्ली के एम्स में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में डॉ अतुल गोयल, डीजीएचएस और एम्स निदेशक डॉ एम श्रीनिवास भी उपस्थित थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं और अनुकरणीय कार्य करने वाले राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों, दुर्लभ रक्त समूह दाताओं, नियमित एकल दाता प्लेटलेट्स (एसडीपी) दाताओं, महिला रक्त दाताओं, नियमित स्वैच्छिक रक्त दाताओं को भी सम्मानित किया। रक्तदान के महत्व पर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रक्तदान ही सेवा है। रक्तदान अमृत महोत्सव का उद्देश्य रक्तदान, रक्त वितरण और रक्त प्रबंधन करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *