नई दिल्ली/मुंबई, 30 सितंबर (हि.स)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 फीसदी से घटाकर 7.0 फीसदी कर दिया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद इसका ऐलान किया।
शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। एमपीसी समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि केंद्रीय बैंक देश को सतत वृद्धि के रास्ते पर रखने और कीमत स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है। दुनिया के विभिन्न देशों में मौद्रिक नीति को आक्रामक रूप से कड़ा किए जाने और मांग में नरमी की वजह से रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एक दिन पहले चालू वित्त वर्ष में 7.2 फीसदी आर्थिक वृद्धि दर रहने का अनुमान जताया था। इसके अलावा अधिकांश रेटिंग्स एजेंसियों ने देश के विकास दर के अनुमान में कटौती की है। हालांकि, इस हफ्ते वैश्विक रेटिंग्स एजेंसी एसएंडपी ने आर्थिक वृद्धि दर 7.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।