30HNAT55 पंजाब के दसुआ से लेकर जम्मू-कश्मीर के सांबा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों का जाम, यात्री वाहनों को हो रही मुश्किल
कठुआ, 30 सितंबर (हि.स.)। कश्मीर से एकतरफा यातायात बहाल किए जाने के चलते पंजाब के दसुआ से लेकर सांबा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों की लंबी कतारें लगी हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया है कि राज्य के प्रवेशद्वार लखनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर कठुआ तक जम्मू की ओर जाने वाले पर सभी ट्रकों को रोक दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि सेब सीजन के दौरान कश्मीर से हजारों की संख्या में सेब लदे ट्रक प्रदेश से बाहर जाने की होड़ में हैं, लेकिन रामनगर जैसे कई क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य जोरों पर है, जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस एक तरफा यातायात को बहाल कर रही है। इससे पहले बाहरी राज्यों से आने वाले सभी ट्रकों को कश्मीर की ओर जाने दिया जा रहा था, जबकि कश्मीर से आने वाले सभी ट्रकों को रोक दिया था। इनमें ज्यादातर सेब से भरे ट्रक हैं, जो पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कतारों में खड़े थे। ट्रकों में भरे सेब खराब होने की कगार पर थे, इसलिए कश्मीर से आने वाले सभी ट्रकों को छोड़ दिया गया।
जाम की स्थिति से निपटने के लिए पड़ोसी राज्य पंजाब के अधिकारियों से बात की गई और जम्मू की ओर आने वाले ट्रकों को पंजाब में ही रोक दिया गया। पंजाब के दसुआ से लेकर माधोपुर तक ट्रकों की लाइन लगी हुई है, उन्हें जम्मू कश्मीर की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है।