दुबई, 30 सितंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के पुरस्कार राशि की घोषणा की। 13 नवंबर को मेलबर्न में विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि दी जाएगी।
16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में सात स्थानों पर खेले जा रहे 45 मैचों के टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 5.6 मिलियन डॉलर यानि कुल 46 करोड़ रुपए रखी गई है। उपविजेता टीम को लगभग साढ़े 6 करोड़ की धनराशि दी जाएगी।
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 4 लाख यूएल डॉलर (लगभग 3 करोड़ 25 लाख रुपए ) दिए जाएंगे।
सुपर 12 चरण से बाहर होने वाली 8 टीमों में से प्रत्येक को 70,000 यूएस डॉलर ( लगभग 57 लाख रुपये) की राशि मिलेगी, जबकि पहले दौर का मैच जीतने वाली टीम को पुरस्कार स्वरुप 40,000 यूएस डॉलर की राशि मिलेगी।
अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने सुपर 12 चरण से शुरूआत करेंगे।
पहले दौर में बाहर हुई चारों टीमों को प्रत्येक को 40,000 हजार डॉलर मिलेंगे।
जिन टीमों के अभियान पहले दौर में शुरू होंगे, उनमें नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे हैं।
पुरस्कार राशि इस प्रकार है-
विजेता -1,600,000 डॉलर
उपविजेता-800,000 डॉलर
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमें- प्रत्येक को 400,000 डॉलर
सुपर 12 चरण में जीत पर- 40 हजार डॉलर
सुपर 12 से बाहर होने वाली 8 टीमों में प्रत्येक को 70 हजार डॉलर
पहले दौर की जीत पर -40 हजार डॉलर
पहले दौर में हारने पर-40 हजार डॉलर