30HBUS9 रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद एचडीएफसी ने होम लोन पर ब्याज दर 0.50 फीसदी बढाई
नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स)। निजी क्षेत्र के आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने कर्ज पर ब्याज दर में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है। एचडीएफसी ने ब्याज दर में यह वृद्धि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद की है। नई दर शनिवार, एक अक्टूबर से प्रभावी होगी।
एचडीएफसी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि आवास लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। एचडीएफसी लिमिटेड की होम लोन पर ब्याज दरें 8.10 फीसदी से शुरू होती हैं। कंपनी के मुताबिक बढ़ी हुई नई ब्याज दर एक अक्टूबर, 2022 से प्रभावी होगी। एचडीएफसी ने बीते पांच महीने में ब्याज दरों में सातवीं बार इजाफा किया है।
उल्लेखनीय है कि ब्याज दरों में इस बढ़ोतरी के बाद एचडीएफसी से होम लोन लेने वालों की मासिक किश्त (ईएमआई) बढ़ जाएगी। इससे पहले रिजर्व बैंक ने महंगाई को काबू में करने के लिए एमपीसी समीक्षा में नीतिगत दर रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दी है। आरबीआई के रेपो दर बढ़ाने के बाद अब अन्य वित्तीय संस्थान और बैंक भी ब्याज दरों में वृद्धि कर सकते हैं।