29HNAT58 दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा, बीजद सरकार को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान
शक्ति केन्द्र कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजद और कांग्रेस पर बरसे
बोले- ओडिशा की सरकार और पुरी रत्न भंडार की चाभी भी नकली
भुवनेश्वर, 29 सितंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज यहां कहा कि ओडिशा में बीजद सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है । ये सरकार केवल केन्द्रीय योजनाओं पर अपना ठप्पा लगाना जानती है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।
नड्डा दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचने के बाद गुरुवार को भुवनेश्वर के जनता मैदान में राज्य भर से शक्ति केन्द्र प्रमुख कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ओडिशा सरकार द्वारा केन्द् सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं करने के लिए नवीन पटनायक पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि बीजद सरकार के कारण राज्य के 50 लाख लोग आयुष्मान भारत योजना से वंचित हो रहे हैं। यहां मनरेगा योजना में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है। जाली बिल का इस्तेमाल इस योजना में भ्रष्टाचार के लिए हो रहा है ।
उन्होंने पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि यहां भगवान जगन्नाथ जी का रत्नभंडार भी सुरक्षित नहीं है । रत्नभंडार की असली चाभी नहीं मिली, डुप्लीकेट चाभी मिली, क्योंकि बीजद सरकार ही डुप्लीकेट है तो फिर चाभी भी डुप्लीकेट ही होगी ।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मोदी गरीबों के लिए घर दे रहे हैं लेकिन बीजद इसे अपना बता कर प्रचारित कर रहा है । राज्य की बीजद सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना पर बीजू पक्का घर के नाम का ठप्पा लगा कर लोगों को भ्रमित करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा कि ओडिशा में रक्षक भक्षक बन गये हैं। यहां तीन मंत्रियों पर हत्या का आरोप है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में मंत्रियों के नाम पर हत्या का आरोप हो, वहां किस ढंग से शासन चल रहा होगा, इसका अनुमान सहजता से लगाया जा सकता है।
उन्होंने कांग्रेस व अन्य परिवारवादी पार्टियों पर भी निशाना साधा। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी बन चुकी है। उन्होंने इस अवसर पर देश में राजनीतिक दलों के परिवारवादी राजनीति पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि फारुक अब्दुल्ला, लालू यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और केसीआर जैसे लोग पारिवार पार्टी चला रहे हैं। ओडिशा में भी परिवार पार्टी चल रही है। भाजपा ही एक मात्र पार्टी है, जो परिवार पार्टी नहीं बल्कि विचारों की पार्टी है ।