Gold And Silver:सर्राफा बाजार : नवरात्रि के चौथे दिन सोना और चांदी ने मजबूत छलांग लगाई

29HBUS7 सर्राफा बाजार : नवरात्रि के चौथे दिन सोना और चांदी ने मजबूत छलांग लगाई

– सोना 505 रुपये तक उछला, चांदी में आई 921 रुपये की तेजी

नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। नवरात्रि भारतीय सर्राफा बाजार के लिए शुभकारी होती नजर आ रही है। आज नवरात्रि के चौथे दिन सोना और चांदी ने मजबूत छलांग लगाई। मांग में तेजी आने के कारण सोने की अलग-अलग श्रेणियों में 505 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 296 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई। वही चांदी की कीमत में 921 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल देखी गई।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 505 रुपये की तेजी के साथ बढ़कर 50,010 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 503 रुपये की उछाल के साथ 49,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 462 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया।

इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 45,809 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत में आज प्रति 10 ग्राम 379 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के साथ 18 कैरेट सोना 37,508 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। 14 कैरेट (585) सोना आज 296 रुपये की तेजी के साथ 29,256 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा। चांदी (999) की कीमत में आज 921 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई, जिसके कारण ये चमकीली धातु उछल कर 55,445 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फिलहाल दो साल के निचले स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है। भारतीय बाजार में भी सोना उतार-चढ़ाव के साथ 6 महीने के निचले स्तर के करीब है। इसकी एक बड़ी वजह डॉलर इंडेक्स में आई तेजी है। डॉलर इंडेक्स पिछले 20 सालों के सबसे ऊंचे स्तर 110.79 पर पहुंच गया है। डॉलर के मजबूत होने की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में लगातार दबाव बना है। हालांकि भारत में अब त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है, जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी का रुख बनता हुआ नजर आने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *