नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों के आश्रितों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट संदेश में कहा, “लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से अत्यंत दुःख हुआ है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “उप्र के लखीमपुर खीरी में हुए हादसे से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा बस और ट्रक के बीच टक्कर की वजह से हुआ है।