नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार ने आज भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में और भी गिरावट आई, लेकिन कुछ देर बाद खरीदारी का रुख बन जाने के कारण इन दोनों सूचकांकों ने तेजी से रिकवर करना शुरू कर दिया। वैश्विक दबाव की वजह से सेंसेक्स आज ओपनिंग के वक्त ही गिरकर 56 हजार अंक के दायरे में आ गया, वहीं निफ्टी भी 16,900 अंक से नीचे फिसल कर खुला।
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में कुल 1,850 शेयरों में खरीद बिक्री हो रही थी। इनमें से 629 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 1,221 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 11 शेयर में मजबूती नजर आ रही थी, वहीं 19 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 15 शेयरों में मजबूती बनी हुई थी, जबकि 35 शेयर नुकसान का सामना करते हुए लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे की खरीद और बिक्री के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, सन फार्मास्यूटिकल्स, डॉ रेड्डीज लैब, टाटा मोटर्स और सिप्ला खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ओएनजीसी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी बिकवाली के कारण गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 397.39 अंक की कमजोरी के साथ 56,710.13 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से सेंसेक्स 608 अंक से अधिक का गोता लगाकर 56,498.72 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके तुरंत बाद खरीदार एक्टिव होकर चौतरफा खरीदारी करने लगे, जिसके कारण सेंसेक्स भी तेजी से ऊपर बढ़ने लगा।
खरीदारों की ओर से हो रही लिवाली के दौरान शेयर बाजार में बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद खरीदारी लगातार बनी रही, जिसके कारण सेंसेक्स तेजी से रिकवर करता नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 152.25 अंक की कमजोरी के साथ 56,955.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 136.85 अंक की कमजोरी के साथ 16,870.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में हुई शुरुआती बिकवाली के कारण निफ्टी भी 182 अंक लुढ़क कर 16,825.40 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी गई, जिससे निफ्टी भी ऊपर की ओर बढ़ने लगा। पहले घंटे के कारोबार में बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद निफ्टी के ऊपर बढ़ने की चाल लगातार बनी रही, जिसकी वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 43.85 अंक की कमजोरी के साथ 16,963.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 370.87 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 56,736.65 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 157.10 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,850.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 37.70 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,107.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 8.90 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,007.40 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।