नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। लगातार चार कारोबारी सत्र में गिरावट के रुख के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज शुरुआती कारोबार में तेजी दिखाई, लेकिन थोड़ी देर बाद बिकवाली के दबाव में अपनी तेजी गंवा दी। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। मगर कुछ देर बाद बिकवाली के दबाव के कारण पूरी बढ़त गंवाकर सपाट स्तर पर पहुंच गए।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 27 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, वहीं 23 शेयरों में बिकवाली के दबाव की वजह से गिरावट नजर आ रही थी। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर तेजी के साथ हरे निशान में और 10 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
पहले एक घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी, सिप्ला बीपीसीएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और आईटीसी 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल, डिवीज लेबोरेट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और जेएसडब्ल्यू स्टील बिकवाली के दबाव में लाल निशान में गिरकर कारोबार कर रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 231.30 अंक की मजबूती के साथ 57,376.52 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स कुलांचे भरते हुए ऊपर की ओर बढ़ने लगा। लगातार हो रही खरीदारी से सेंसेक्स शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही 559.35 अंक की छलांग लगाकर 57,704.57 अंक तक पहुंच गया।
इस जोरदार तेजी के बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स जिस तेजी से ऊपर चढ़ा था, उसी तेजी से नीचे गिरने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 92.75 अंक की मजबूती के साथ 57,237.97 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मजबूत वैश्विक संकेतों के सपोर्ट से 127.20 अंक की छलांग लगाकर 17,143.50 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी बाजार में हो रही तेज खरीदारी का पूरा सपोर्ट मिला। लगातार हो रही खरीदारी के कारण इस सूचकांक ने बाजार खुलने के तुंरत बाद तेज रफ्तार पकड़ी। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी 160.15 अंक उछल कर 17,176.45 अंक तक पहुंच गया।
हालांकि निफ्टी की ये तेजी अधिक देर तक कायम नहीं रह सकी। बाजार में बिकवाली शुरू होते ही स्थिति पूरी तरह से बदल गई। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी अपनी पूरी तेजी गंवा कर 10.85 अंक की बढ़त के साथ 17,027.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी सामान्य मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 77.60 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,222.82 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 142.20 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,158.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 953.70 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,145.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 311.05 अंक यानी 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,016.30 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया था।