27HSPO15 राज्य निशानेबाजी में ईगल आई अकादमी को मिले सात पदक
–प्रयागराज के शूटरों का दो स्वर्ण, दो रजत, तीन कांस्य पदक पर कब्जा
प्रयागराज, 27 सितम्बर (हि.स.)। ईगल आई शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के निशानेबाजों ने 45वीं उत्तर प्रदेश शूटिंग चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण, दो रजत एवं तीन कांस्य सहित सात पदक जीतकर प्रयागराज शहर का नाम रोशन किया।
अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल ने मंगलवार को बताया कि गत 17 से 24 सितम्बर तक दिल्ली में आयोजित चैम्पियनशिप में ईगल आई अकादमी के देवांश प्रताप, किशन कुमार ने स्वर्ण, प्रदीप सिंह, देवेंद्र सिंह ने रजत एवं रवि कश्यप, अरुण सरोज व शिवांग राय ने पदक पर कब्जा जमाया।
राइफल कोच फरीद सिद्दीकी के अनुसार प्रतियोगिता में ईगल आई अकादमी के 38 निशानेबाजों ने भाग लिया। प्रदर्शन के आधार पर 29 शूटरों का चयन 5 से 22 अक्टूबर तक दिल्ली में ही आयोजित होने वाली 41वीं नार्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप (प्री नेशनल) के लिए किया गया है।
चयनित होने वालों में महिमा तोमर, श्रष्टि सिंह, किशन कुमार, देवांश, अरुण, शिवांग राय, रूद्रसिंह, महेंद्र यादव, प्रदीप, देवेंद्र, अक्षय प्रताप, चंद्रजीत, मिहिर श्रीवास्तव दिलीप, श्रीस जैन, अमित यादव, अविनाश, प्रत्युष दुबे शामिल हैं। 45वीं यूपी स्टेट चैम्पियनशिप में लगभग 5500 शूटर्स ने भाग लिया था, इस दृष्टिकोण से अकादमी के प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन अति सराहनीय रहा।