मुख्यमंत्री निमंत्रण पर दिल्ली आये हर्ष ने नहीं देखा दिल्ली जैसा स्कूल

नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूल विश्व स्तरीय है। हमने कभी अपने सपने में ऐसा स्कूल नहीं देखा है। यह बातें सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निमंत्रण पर आये हर्ष सोलंकी ने कही।

हर्ष अपनी मां और बहन के साथ मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर दिल्ली आए। गुजरात का यह दलित परिवार फ्लाइट के जरिए सुबह 8.30 बजे रवाना हुआ और करीब 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकले। इनको लेने के लिए आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा मौजूद रहे। इसके बाद हर्ष अपने परिवार के साथ केजरीवाल के आवास पर मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उन्हें सम्मानित भी किया।

वहीं राघव चड्ढा ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल के निमंत्रण पर हर्ष सोलंकी परिवार समेत गुजरात से दिल्ली आए। आज तक नेता वोट लेने के लिए लोगों के घर जाते थे। आज पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने दिल से एक परिवार को भोजन के लिए निमंत्रण दिया है। उन्होंने बताया कि हर्ष ने अपने परिवार समेत दिल्ली के सरकारी स्कूल और अस्पताल को देखा। हर्ष ने सरकारी स्कूल देखने के बाद दिल्ली में बनाए गए मोहल्ला क्लिनिक भी देखा।

इस दौरान उन्हें बताया गया कि दिल्ली के हर विधानसभा में आम आदमी के लिए मोहल्ला क्लिनिक बनाए गए हैं। यहां पर कई तरह के उपचार सहित दवाइयां मुफ्त में दी जाती है। इसे देखकर हर्ष काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा की गुजरात में भी दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लिनिक बने तो गुजरात के गरीब लोगों को बेहतर और अच्छा इलाज मिल सकेगा।

इसके साथ ही हर्ष ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल बहुत अच्छे हैं। हमने कभी भी ऐसा स्कूल गुजरात में नहीं देखा। उन्होंने कहा कि गुजरात में भी दिल्ली की तरह ही सरकारी स्कूल होने चाहिए, जिससे हमारे वहां के बच्चे भी अच्छी से अच्छी शिक्षा ले पाए।

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हर्ष के परिवार से मुलाकात करने बाद प्रेस वार्ता कर कहा कि गुजरात से आए हर्ष सोलंकी के परिवार का अपने घर पर आदर सत्कार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हम दोनों के परिवारों ने साथ बैठकर खाना खाया। ईश्वर इनके पूरे परिवार को सुख-समृद्धि और खुब तरक्की दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *