टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

नई दिल्ली, 24 सितंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने यह उपलब्धि शुक्रवार को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच के दौरान हासिल की।

रोहित शर्मा ने इस मैच में 20 गेंदों में नाबाद 46 रनों की शानदार पारी खेली, इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्का लगाया। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता।

अब रोहित के नाम टी20 क्रिकेट में कुल 176 छक्के हैं। दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम 172 छक्के हैं।

इस सूची में तीसरे नंबर पर 124 छक्कों के साथ वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल हैं। चौथे नंबर पर , इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन हैं, जिनके नाम 120 छक्के हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आरोन फिंच 119 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 138 मैचों की 130 पारियों में 32.53 की औसत से चार शतक और 28 अर्धशतक के साथ 3,677 रन बनाए हैं। इन 3,677 रनों में से 1,056 रन छक्कों की मदद से आए हैं। यानी रोहित के 28.71 फीसदी रन केवल छक्कों से बनाए गए हैं।

मैच की बात करें तो वर्षा के कारण इस मैच को 8-8 ओवर का किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 90 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एरोन फिंच ने 31 और मैथ्यू वेड ने नाबाद 43 रन बनाए।

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने दो और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया।

जवाब में भारत ने 7.2 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 46 और दिनेश कार्तिक ने दो गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने 3 और सीन एबॉट ने 1 विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *