नागपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। बारिश से प्रभावित दूसरे टी 20 में भारत के खिलाफ मिली छह विकेट से हार के बाद, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि उनके 2 ओवर ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया।
रोहित शर्मा की 20 गेंदों में नाबाद 46 रनों की पारी और अक्षर पटेल के (2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट) बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दूसरा टी-20 6 विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली।
फिंच ने मैच के बाद कहा, “हमने बारिश से बाधित इस मैच में 5 या उससे एक या दो ओवर अधिक के खेल की योजना बनाई थी और फिर उस हिसाब से हम खेले भी। हम सही ट्रैक पर थे, लेकिन अक्षर के दो ओवरों से फर्क पड़ा और फिर इसके बाद रोहित ने भी शानदार बल्लेबाजी की। मैथ्यू वेड ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह हाल के दिनों में एक फिनिशर की भूमिका में विकसित हुए हैं। ज़म्पा ने भी अच्छा गेंदबाजी की।”
मैच की बात करें तो वर्षा के कारण इस मैच को 8-8 ओवर का किया गया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 5 विकेट पर 90 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एरोन फिंच ने 31 और मैथ्यू वेड ने नाबाद 43 रन बनाए। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने दो और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया।
जवाब में भारत ने 7.2 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 46 और दिनेश कार्तिक ने दो गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने 3 और सीन एबॉट ने 1 विकेट लिया।