नई दिल्ली, 23 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नये निदेशक डॉ एम श्रीनिवास होंगे। शुक्रवार दोपहर इसकी घोषणा की गयी। वे डॉ रणदीप गुलेरिया की जगह लेंगे। डॉ एम श्रीनिवास एम्स दिल्ली के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में कार्यरत थे। इस समय ईएसआईसी हैदराबाद में डेप्यूटेशन पर तैनात थे।
इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कैबिनेट की नियुक्ति संंबंधी समिति ने नयी दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक के रूप मे डॉक्टर श्रीनिवास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।आदेश के अनुसार,यह नियुक्ति पदभार संभालने के दिन से पांच वर्ष या 65 साल की आयु या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक के लिए प्रभावी है। एम्स के निदेशक के पद पर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया को कार्य विस्तार पुरानी तारीख, 25 मार्च, 2022 से प्रभावी है जो छह महीने या अगले निदेशक की नियुक्ति तक, जो भी पहले हो प्रभावी रहेगा। एम्स के निदेशक के रूप में डॉक्टर गुलेरिया के कार्यकाल में दूसरी बार किये गये विस्तार की अवधि 23 नवंबर को समाप्त हो रही है।