ग्लासगो, 22 सितंबर (हि.स.)। स्कॉटलैंड ने यूईएफए नेशंस फुटबॉल लीग मुकाबले में यूक्रेन को 3-0 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही स्कॉटलैंड ग्रुप बी 1 में शीर्ष पर पहुंच गया।
इस साल के अंत में नवंबर से दिसंबर तक आयोजित होने वाले विश्व कप से चूकने के बाद यह जीत स्कॉटलैंड के प्रशंसकों के लिए थोड़ी खुशी लेकर आई है।
इस मुकाबले में दोनों टीमों ने सधी शुरूआत की और मैच का पहला हॉफ गोलरहित समाप्त हुआ। मैच के 70वें मिनट में कार्यवाहक कप्तान जॉन मैकगिन ने गोल कर सकॉटलैंड का खाता खोला। इसके बाद लिंडन डाइक्स ने 80वें और 87वें मिनट में दो गोल कर अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
इस जीत के साथ ही स्कॉटलैंड अब अपने समूह में शीर्ष पर है। स्कॉटलैंड के शीर्ष पर रहते हुए अपने अभियान का समापन करने के लिए आयरलैंड गणराज्य और यूक्रेन के खिलाफ केवल दो ड्रॉ की जरूरत है। स्कॉटलैंड की टीम यदि नेशंस लीग में शीर्ष स्थान के साथ अपने अभियान का समापन करती है तो वे यूरो 2024 प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।