नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स)। जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने एक अक्टूबर से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी इजाफा करने का ऐलान किया है।
फॉक्सवैगन इंडिया ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि कंपनी की सभी पैसेंजर कार एक अक्टूबर, 2022 से महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने बताया कि उसके वाहनों के दाम में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी के मुताबिक कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कंपनी भारतीय बाजार में वर्टस, टाइगन और टिग्वान जैसे वाहनों की बिक्री करती है।
फॉक्सवैगन के प्रवक्ता ने कहा कि जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया का घरेलू बाजार में ऑडी, स्कोडा और फॉक्सवेगन ब्रांड सबसे अधिक लोकप्रिय है।