-नेपाल इमिग्रेशन ने किया गिरफ्तार
मोतिहारी,21सितंबर(हि.स.)।भारत-नेपाल सीमा पर जांच के दौरान नेपाल इमिग्रेशन विभाग ने दो विदेशी नागरिकों को भारत में प्रवेश के दौरान वीरगंज बॉर्डर से गिरफ्तार किया है।
दोनों अर्जेंटीना के नागरिक हैं। उन पर आरोप है कि वे बिना वैध वीजा के यूपी के रास्ते नेपाल में प्रवेश कर पिछले 86 दिनों से देश के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर रहे थे।अब वीरगंज-रक्सौल के रास्ते भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे।
पकड़े गये दोनों अर्जेटिनाई नागरिकों में एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं।जिनकी पहचान पब्लो गवास्तो लोहोज व मेलानी डिसेरी डिफाजिओ के रूप में की गई है।नेपाल इमिग्रेशन ने दोनों के पासपोर्ट जब्त करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
नेपाल इमिग्रेशन कार्यालय के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दोनो 27 जून 2022 को यूपी के सुनौली बार्डर से आउट स्टाम्प लगाने के बाद वे नेपाल में प्रवेश कर गए।उसके बाद बिना वीजा के 86 दिन भ्रमण करते हुए 20 सितम्बर को वीरगंज पहुंचे।यहां से रक्सौल जाने के क्रम में दोनों पकड़े गये है।