नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली बैठक के पहले बने घबराहट के माहौल के कारण आज घरेलू शेयर बाजार में भी दबाव की स्थिति बनी हुई है। इसी दबाव की वजह से आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि भारतीय बाजार में शुरुआती कारोबार से ही खरीदारों ने सकारात्मक रुख दिखाया, जिसके कारण शेयर बाजार पहले घंटे के कारोबार में ही निचले स्तर से शानदार रिकवरी करता हुआ दिखा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में थे, जबकि 19 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 17 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 33 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में काम कर रहे थे।
अभी तक हुई खरीद बिक्री के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अपोलो हॉस्पिटल, नेस्ले और डॉक्टर रेड्डीज लैब में खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती बनी हुई थी। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स, श्री सीमेंट्स, यूपीएल और ओएनजीसी के शेयरों में बिकवाली के दबाव के कारण कमजोरी बनी हुई थी।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 212.60 अंक की कमजोरी के साथ 59,504.14 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में ही बाजार पर दबाव बनता दिखा। हालांकि थोड़ी ही देर में खरीदारों ने बाजार में लिवाली शुरू कर दी, जिससे सेंसेक्स भी ऊपर की ओर चढ़ने लगा। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स उछलकर 59,799.04 अंक तक पहुंच गया। लेकिन वैश्विक दबाव की वजह से बाजार में एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिससे सेंसेक्स में भी गिरावट आई।
इस बिकवाली के कारण सेंसेक्स लुढ़क कर 59,491.81 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिससे सेंसेक्स में मजबूती आने लगी। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 11 अंक की सामान्य बढ़त के साथ 59,730.74 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 49.90 अंक की गिरावट के साथ 17,766.35 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती दबाव के बाद निफ्टी भी खरीदारी के सपोर्ट से उछलकर 17,838.70 अंक तक जा पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार में हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक लुढ़क कर दोबारा लाल निशान में 17,738.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि सुबह 10 बजे के बाद दोबारा शुरू हुई लिवाली से निफ्टी को भी सपोर्ट मिला और इस सूचकांक ने भी तेजी से रिकवर करना शुरू कर दिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे निफ्टी 10.30 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 17,805.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
घबराहट भरे ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 165.78 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,553.96 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 59.80 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,546.56 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 578.51 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,719.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 194 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,816.25 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।