कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 2018 में घूमने आए थे मसूरी, सुनाए थे जीवन के मजेदार किस्से
मनोरंजन इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव वर्ष 2018 में मसूरी घूमने आए थे। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के कई मजेदार किस्से सुनाकर मसूरी वासियों के साथ जमकर हंसी-ठठोली की थी।
गजोधर भैया के नाम जाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव वर्ष 2018 में पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने आये थे। इस दौरान उनकी मुलाकात मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल हुई थी। इसके बाद वे रजत अग्रवाल के कूलडी स्थित घर में आए जहां पर उन्होंने उनके घर में बना साउथ इंडियन खाना खाया। राजू को साउथ भोजन बहुत पसंद आया था। इस मौके पर उन्होंने कई चुटकुले भी सुनाए। उस समय राजू श्रीवास्तव से मिलने के लिए उने पड़ोसी भी घर आ गए। उन्होंने राजू श्रीवास्तव के साथ जमकर हंसी मजाक किया और फोटो खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने सभी को अपनी ज़िन्दगी के कई मज़ेदार किस्से सुनाये।
रजत अग्रवाल ने कहा कि शाम को राजू ने प्यूमा शोरूम से खरीदारी की। उन्होंने नीड्स जनरल स्टोर से उनके लिए गरम थर्मल इनर भी लेकर आये लेकिन उन्होंने गिफ्ट लेने से मना कर दिया और दुकानदार को पैसों का भुगतान किया। वह शाम के समय राजू श्रीवास्तव को स्कूटर बिठाकर कैमल बैक होते हुए निरंकारी भवन गए, जहां उन्होंने कुछ देर बैठकर वहां के प्रबंधन से बातचीत की।
इस दौरान पर कॉमेडियन राजू कैमल बैक रोड और मसूरी की खूबसूरती और स्वच्छ वातावरण के मुरीद हो गए थे। उन्होंने दोबारा से परिवार के साथ मसूरी आने की भी इच्छा जताई थी।
मसूरी वासियों और रजत अग्रवाल ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि देश ने एक महान कलाकार खो दिया है। सभी लोगों ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।