2024 में भाजपा को धूल चटाकर रहेंगे : लालू यादव
राजद की राज्य परिषद की बैठक में बोले लालू
पटना, 21 सितंबर (हि.स.)। राजद की राज्य परिषद की बैठक में आज राजद सुप्रीमो लालू यादव भाजपा पर जमकर गरजे। उन्होंने भाजपा को दंगाई पार्टी बताते हुए कहा कि आरएसएस और भाजपा से हमारी पुरानी दुश्मनी है। वे लोग हमें झुकाने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन मैं नहीं झुका और ना झुकने वाला हूं।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं। इस बार 2024 में भाजपा को धूल चटाकर रहेंगे। अपने मुख्यमंत्रित्व काल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब वे बिहार का मुख्यमंत्री थे तो गरीबों के घर और झोपड़ियों में जाकर महिलाओं से पूछता था कि कुछ खाना बना है क्या? वे खाने में मुझे मकई की रोटी और सब्जी खिलाती थीं। ऐसा करने से अपनेपन का पता चलता है। मेरी सरकार में सब लोग प्रेम और खुशी से रहते थे।
उन्होंने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार आई है तब से भाजपा जंगलराज का रट लगा रही है। उन लोगों का मकसद सिर्फ सरकार को तोड़ना है लेकिन हम भाजपा को कोई मौका नहीं देंगे कि वे हमारी सरकार पर सवाल उठा सकें।