Transport Department :ओवरलोडिंग पर लगामः परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरा वेइंग मशीन

गुवाहाटी, 21 सितम्बर (हि.स.)। यातायात नियमों की अनदेखी कर ट्रकों का परिचालन करने वालों को अब सावधान होने का समय आ गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कहीं भी किसी भी समय गुवाहाटी परिवहन विभाग वाहनों का वजन कर इलेक्ट्रिक मशीन से फाइन काटकर चालक को रसीद थमा सकता है।

ऐसे ही एक अत्याधुनिक वेइंग मोशन मशीन लेकर गुवाहाटी के जोराबाट के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर बुधवार को गुवाहाटी परिवहन विभाग की टीम पहुंची। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले सभी मालवाहक वाहनों की मशीन के जरिए जांच किया गया। 5 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले वाहनों का भी मशीन पर वजन आसानी किया गया।

जांच के दौरान बुधवार शाम तक सात वाहनों से जुर्माना वसूला गया। सभी सात वाहनों में क्षमता से अधिक सामान लदा हुआ था। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न हिस्सों में आने वाले समय में जारी रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों को सलाह दिया कि इससे बचने के लिए सभी यातायात नियम का पालन कर सामान की ढुलाई करें।