गांधीनगर/अहमदाबाद, 21 सितंबर (हि.स.)। गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इसको लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम एक बार राज्य का दौरा कर चुकी है और अगली बार 26 एवं 27 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचेगी। यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने बुधवार को दी।
भारती के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम इस दौरे में विधानसभा चुनाव के सिलसिले में राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगी। राज्य के सभी कलेक्टरों से भी मुलाकात करेगी। बैठक के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी।