नई दिल्ली, 21 सितंबर (हि.स.)। जयंत बरुआ ने असमिया शब्दकोश ‘हेमकोश’ के ब्रेल संस्करण की प्रति बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट की। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “’हेमकोश’ के ब्रेल संस्करण की प्रति प्राकर खुशी हुई। यह 19वीं शताब्दी के शुरुआती असमिया शब्दकोशों में से एक था। मैं जयंत बरुआ और उनकी टीम को ब्रेल संस्करण के प्रकाशन में उनके प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।”
असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने पिछले दिनों हेमकोश के ब्रेल संस्करण का विमोचन किया था। शब्दकोश का प्रकाशन सदिन-प्रतिदिन समूह ने किया है। उल्लेखनीय है कि हेमकोश का प्रकाशन सबसे पहले 1919 में हेमचन्द्र बरुआ ने किया था।