पिछले सप्ताह के दबाव से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 782 अंक तक उछला

नई दिल्ली, 20 सितंबर (हि.स.)। सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज जोरदार शुरुआत की है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांक आज मजबूती के साथ खुले। बीच बीच में लगने वाले बिकवाली के मामूली झटकों के बावजूद दोनों सूचकांक लगातार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में शेयर बाजार में 1.3 प्रतिशत से अधिक की मजबूती आ चुकी है। लगातार हो रही खरीदारी के कारण पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान वैश्विक दबाव के कारण आई कमजोरी से भारतीय शेयर बाजार आज पूरी तरह से उबरता हुआ नजर आ रहा है।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार में शेयर बाजार में लिस्टेड ज्यादातर शेयरों में ओवरऑल तेजी का रुख बना हुआ है। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर लगातार हो रही खरीदारी के समर्थन से मुनाफा कमाकर हरे निशान में बने हुए हैं। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से ग्रासिम इंडस्ट्रीज को छोड़कर बाकी सभी 49 शेयर लगातार हो रही लिवाली के कारण हरे निशान में बने हुए हैं। अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और आयशर मोटर्स में 2.5 से लेकर 3.73 प्रतिशत तक की तेजी बनी हुई है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 415.68 अंक की मजबूती के साथ 59,556.91 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने एक्टिव होकर चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स ने भी तुरंत ही रफ्तार पकड़ ली और ऊपर की ओर चढ़ने लगा।

बीच-बीच में बाजार पर बिकवाली का दबाव भी बनता रहा। इसके बावजूद खरीदारी के रफ्तार इतनी अधिक थी कि सेंसेक्स मामूली झटकों को झेलते हुए ऊपर की ओर बढ़ता गया। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 782.18 अंक की मजबूती के साथ 59,923.41 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 148.15 अंक की तेजी के साथ 17,770.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में हो रही खरीदारी का सपोर्ट निफ्टी को भी मिला और इस सूचकांक ने भी शुरुआती कारोबार से ही तेजी दिखाना शुरू कर दिया।

बाजार में होने वाली बिकवाली का झटका निफ्टी को भी बीच-बीच में लगता रहा। इसके बावजूद लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ऊपर की ओर बढ़ता गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 243.80 अंक की बढ़त के साथ 17,866.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में मामूली मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 100.23 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,241.17 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 35.50 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,657.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 300.44 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,141.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 91.40 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,622.25 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *