– यूएनजीए के लिए शहबाज के अमेरिका पहुंचने और बाढ़ पीड़ितों को चीन की मदद को भी महत्व
नई दिल्ली, 20 सितंबर (हि.स.)। पाकिस्तान से मंगलवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लगाए गए दहशतगर्दी के मुकदमे के खारिज होने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने महिला जज और पुलिस अधिकारियों को धमकियां देने से सम्बंधित केस से आतंकवाद की धारा निकालने का आदेश दिया। अदालत ने केस आतंकवाद विरोधी अदालत से सेशन कोर्ट स्थानांतरित करते हुए कहा कि अन्य धाराओं के तहत केस चलेगा। चीफ जस्टिस अतहर मनअल्लाह ने कहा कि भाषण के अलावा उनके खिलाफ कुछ नहीं है। आतंकवाद विरोधी कानून का गलत इस्तेमाल होता रहा है।
अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के जरिए संयुक्त राष्ट्र संघ की आमसभा में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया है कि इस दौरान शाहबाज शरीफ से 8 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करने का कार्यक्रम तय हो गया है। अखबारों ने बताया है कि प्रधानमंत्री ने लंदन में महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में भाग लिया और किंग चार्ल्स से भी मुलाकात की है। उन्होंने बादशाह चार्ल्स को पाकिस्तान आने की दावत भी दी है।
अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका जाकर कौन-सा युद्ध जीत लेना है। राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के दौरान शहबाज की टांगें कांप रही थीं। उन्होंने कहा कि जरदारी, नवाज और शहबाज आधा पैसा वापस ले आए तो मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अखबारों ने सेना अध्यक्ष के चीन का दौरा करने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने बताया है कि चीन ने पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए 500 मिलियन युवान की मदद का ऐलान किया है। अखबारों ने अमेरिका और तालिबान सरकार के बीच कैदियों के आदान-प्रदान पर सहमति बनने की खबरें दी हैं। तालिबान ने अमेरिकी नेवी के पूर्व अधिकारी को जबकि अमेरिका ने तालिबान नेताओं को रिहा किया है।
अखबारों ने पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि तीन रिश्तेदार अदालती भगोड़े 24 करोड़ पाकिस्तानियों के भविष्य का फैसला नहीं करेंगे। अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी एक स्वतंत्र फिलस्तीन राज्य की स्थापना में मदद करे। उन्होंने कहा कि इजराइली कब्जे के खिलाफ जद्दोजहद करनी होगी। अखबारों ने संयुक्त राष्ट्र संघ की लॉबी में पाकिस्तान के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए छायाचित्र प्रदर्शनी लगाए जाने की खबरें भी दी हैं।
अखबारों ने अंतरराष्ट्रीय मंडी में तेल की कीमतें सस्ती होने के बावजूद पाकिस्तान में कीमतें कम नहीं होने की खबरें देते हुए बताया कि पेट्रोल पर प्रति लीटर 46 रुपए का टैक्स लगाया जा रहा है। अखबारों ने अमेरिकी राष्ट्रपति का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन ने हमला किया तो ताइवान की रक्षा करेंगे। उनका कहना है कि यूक्रेन को जंग नहीं हारने देंगे। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, नवा-ए-वक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा खबरें ने केंद्रीय योजना मंत्री प्रोफेसर अहसन इकबाल के हवाले से प्रकाशित की है जिसमें उन्होंने कहा है कि देश की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ हमारे लिए सोचने का विषय है। क्या आज हम इस स्थान पर खड़े हैं जहां पर हमें खड़ा रहना चाहिए था? वर्ष 2000 तक पाकिस्तान दक्षिण एशिया के तमाम देशों से आगे था। आज हम भारत और बांग्लादेश समेत तमाम पड़ोसी देशों से पिछड़ गए हैं और यह देश हमसे आगे निकल गए हैं।
रोजनामा नवा-ए-वक्त ने अमेरिका के पाकिस्तान में राजदूत डोनाल्ड ब्लूम के जरिए इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान को छापा है। इसमें उन्होंने कहा है कि एफ-16 डील पाकिस्तान के साथ मजबूत संबंधों की बुनियाद है। इस डील से होने वाली भारतीय चिंता का जिक्र नहीं करूंगा। पाकिस्तान को इस मुश्किल वक्त में अपने दोस्तों की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि यह सब आगे आएंगे। अमेरिका पाकिस्तान के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि 80 लाख कोरोना वायरस वैक्सीन अगले हफ्ते पाकिस्तान पहुंच जाएगी।