अगरतला, 19 सितंबर : दुर्गा पूजा से पहले हर घर सुशासन के तहत 2 हजार रुपये के सामाजिक भत्ते को लाभार्थियों तक पहुंचना वर्तमान सरकार का एक लक्ष्य है। इसके लिए राज्य सरकार का सालाना खर्च 603 करोड़ 89 लाख रुपये होगा। हर माह अतिरिक्त 31 करोड़ 44 लाख रुपये भत्ते के भुगतान पर खर्च किए जाएंगे। त्रिपुरा के सूचना एवं संस्कृति विभाग मंत्री सुशांत चौधरी ने आज सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में ये खबर साझा की है।
सूचना एवं संस्कृति मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान सरकार बनने के बाद विभिन्न सामाजिक भत्तों को 500 रुपये और 700 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया था। अब इसे 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया गया है। प्रदेश में कुल 32 भत्तों का संचालन हो रहा है। इनमें से तीन भत्ते राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत आते हैं। इस योजना में भत्ता पाने वालों की संख्या 1 लाख 58 हजार 117 लोग हैं। राज्य सरकार की 29 सामाजिक भत्ता योजनाओं के तहत 1 लाख 60 हजार 218 लोगों को भत्ता मिल रहा है।
सूचना एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि कुल 3 लाख 18 हजार 415 भत्ता प्राप्तकर्ताओं को 2000 रुपये करके सामाजिक भत्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह इसी सितंबर से प्रभावी होगा। प्रेस कांफ्रेंस में समाज कल्याण एवं सामाजिक शिक्षा विभाग के सचिव अभिषेक सिंह व निदेशक सिद्धार्थ शिव जसवाल मौजूद रहे।