कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

नई दिल्ली, 19 सितंबर (हि.स)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में नरमी का रुख जारी है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 92 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। इसके बावजूद देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.27 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। हालांकि, यूपी और बिहार में दोनों ईंधनों की कीमतों में कुछ बदलाव हुआ है।

इसके अलावा देश के अन्य शहरों चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर, जबकि लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। देश में पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल 113.49 रुपये और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड 91.95 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 85.56 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह अमेरिका और कई यूरोपीय देशों में मंदी की आशंका है। इस साल 139 डॉलर प्रति बैरल का का भाव छूने के बाद फिलहाल क्रूड ऑयल की कीमत में 35 से 36 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, लेकिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *