Elephant Attack:जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

बाक्सा (असम), 18 सितम्बर (हि.स.)। बाक्सा जिला के भारत-भूटान सीमावर्ती इलाके के खोरानी गांव में जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

स्थानीय लोगों ने रविवार को बताया कि बीती रात खाद्य की तलाश में रिहायशी इलाके में जंगली हाथियों का का झुंड घुसा आया। जंगली हाथियों के झुंड को जंगल की ओर ग्रामीणों ने खदेड़ने की कोशिश की। इस दौरान हाथी द्वारा किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जंगली हाथियों द्वारा किए गए हमले में रवींद्र बोडो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, धनपति बोडो, अनिल दैमारी, परेश बोडो, सुलेद्र बोडो और ठेंगुना मुसाहारी के रुप में की गई है। हाथी अभी गांव के पास ही डेरा डाले हुए हैं। जिसकी वजह से गांव वालों के बीच दहशत का माहौल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन खाद्य की तलाश में भूटान के पहाड़ों से जंगली हाथी गांव में घुस आते हैं। वन विभाग को इसकी खबर दिए जाने के बाद भी वन विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंचती है। जिसकी वजह से आए दिन हाथियों के झुंड का सामना आम लोगों करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते हाथी के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा जाए अन्यथा आने वाले समय में इससे भी ज्यादा जान माल का नुकसान हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *