रक्तदान अमृत महोत्सव की हुई शुरुआत, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया रक्तदान

नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स.)। देशभर में आज से रक्तदान अमृत महोत्सव की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत सफदरजंग अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने रक्तदान किया। रक्तदान के बाद उन्होंने शिविर में लोगों का उत्साह भी बढ़ाया। यह अभियान एक अक्टूबर तक चलेगा।

इस मौके पर डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुए रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत लोग इस महादान में भागीदार बन सकते हैं। क्योंकि रक्तदान महादान है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मानवता के इस कार्य में जुड़कर मन प्रफुल्लित है। सभी को इस महान कार्य का हिस्सा बनना चाहिए क्योंकि किसी के अमूल्य रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में 5859 अधिकृत कैंप लगाए गए हैं जिसमें 50 हजार 59 रक्तदाताओं ने पंजीकरण करवाया है। अबतक 1392 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है। यह आंकड़े सुबह 10 बजे तक के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *