फतेहाबाद, 16 सितम्बर (हि.स.)। भट्टू रोड पर गांव ढिंगसरा के समीप एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। इस हादसे में बाईक सवार 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई जबकि उसके दो पोते बाल-बाल बच गए। मृतक अपने दोनों पोतों को को स्कूल से लेकर वापस घर लौट रहा था। हादसे में मामूली रूप से घायल दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव ढिंगसरा निवासी 55 वर्षीय राजपाल लोहे के मिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार दोपहर को वह अपने दोनों पोतों को स्कूल से लेने गया था। दोनों पोतों को स्कूल से लेकर जब वह वापस घर लौट रहा था तो गांव ढिंगसरा के पास ही भट्टू से फतेहाबाद की तरफ जा रही एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। टक्कर लगने से बच्चे उछल कर कच्ची जमीन पर जा गिरे और बच गए जबकि राजपाल के ऊपर से कार गुजरने से उसका पेट कुचला गया और काफी देर तक मदद न मिलने से काफी खून बह गया। सूचना पाकर उसका भाई मौके पर पहुंचा और गंभीर रूप से घायल राजपाल को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में दोनों बच्चों को मामूली चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा गांव दरियापुर के पास हुए सड़क हादसे में गांव नाढोडी निवासी एक छात्र घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।