नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को 24 घंटे सीबीआई-ईडी करने के बजाय देश के लिए कुछ पॉजिटिव काम भी करने चाहिए, तभी देश आगे बढ़ेगा। केजरीवाल ने कहा कि अभी तक समझ नहीं आया कि शराब घोटाला क्या है ? सीबीआई को मनीष सिसोदिया के यहां रेड में भी कुछ नहीं मिला। सिसोदिया ने यह कहा भी है कि सीबीआई सारे स्टिंग ऑपरेशन की सोमवार तक जांच कर ले। अगर कुछ गड़बड़ है, तो गिरफ्तार कर ले और नहीं है, तो माफी मांग ले।
आज प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री ने कि मनीष सिसोदिया ने तो कह दिया है कि सीबीआई की जांच चल रही है। सारे स्टिंग ऑपरेशन सीबीआई को सौंप दो। सीबीआई सोमवार तक जांच कर ले। चार दिन तो बहुत होते हैं। अगर कुछ गड़बड़ है, तो गिरफ्तार कर ले और गड़बड़ नहीं है, तो सोमवार को माफी मांग ले।
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें आज तक यह समझ नहीं आया कि शराब घोटाला क्या है? पहले भाजपा वाले बोले कि 1.5 लाख करोड़ रुपए का है। दिल्ली का बजट ही 70 हजार करोड़ रुपए का है, 1.5 लाख करोड़ रुपए का घोटाला कैसे हो गया? इनका एक और नेता बोला कि 8 हजार करोड़ रुपए का घोटाला है।