कनाडा के स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे

टोरंटो, 15 सितंबर (हि.स.)। कनाडा के टोरंटो में असामाजिक तत्वों ने भव्य स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की। अराजकतत्वों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे भी लिखे और भाग गए। इस संबंध में वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद और हिन्दुस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लिखे दिख रहे हैं।

कनाडा के टोरंटो में भव्य स्वामी नारायण मंदिर परिसर में कुछ लोग घुस गए और तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ के बाद उपद्रवियों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे भी लिखे और भाग गए। बाद में मंदिर प्रशासन ने मामले की शिकायत टोरंटो पुलिस से की। इस संबंध में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुए हैं। इन वीडियो फुटेज में दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद और हिन्दुस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लिखे दिख रहे हैं। ऐसे में इसे खालिस्तान समर्थकों का काम माना जा रहा है, वैसे पिछले दिनों पाकिस्तान से खालिस्तान के नाम पर ऑनलाइन अराजकता की बात सामने आने के चलते इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साजिश भी माना जा रहा है।

इस घटना के बाद से कनाडा के हिंदू समुदाय में आक्रोश है और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने स्वामीनारायण मंदिर में तोड़-फोड़ की निंदा की है। भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर तोड़-फोड़ और भारत विरोधी नारे लिखे जाने को निंदनीय करार दिया है। साथ ही कनाडा के अधिकारियों से घटना की जांच करने का आग्रह भी किया है। भारतीय मूल के कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है। इससे पहले भी अन्य मंदिरों में नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है।

ब्रैम्पटन दक्षिण की सांसद सोनिया सिद्धू ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि हम एक बहुसांस्कृतिक और बहु-धार्मिक समुदाय में रहते हैं जहां हर कोई सुरक्षित महसूस करने का हकदार है। ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने इस तरह के हमले पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कनाडा में इस तरह की नफरत का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस घटना के जिम्मेदार अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *