Supreme Court:सुप्रीम कोर्ट में केस लिस्टिंग की नई व्यवस्था को लेकर जजों में मतभेद नहींः सीजेआई

नई दिल्ली, 15 सितंबर (हि.स.)। चीफ जस्टिस यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए मामलों की लिस्टिंग की नई व्यवस्था को लेकर जजों के बीच किसी तरह के मतभेद से इनकार किया है।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में सीजेआई ने कहा कि मामलों के निस्तारण में नई व्यवस्था अधिक कारगर साबित हो रही है।

13 सितंबर को जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एएस ओका की बेंच ने एक मामले में न्यायिक आदेश पारित करते हुए लिखा था कि नई व्यवस्था में कमियां हैं, जिसकी वजह से मामलों की सुनवाई के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता है। इस टिप्पणी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।