शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, आईटी सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव

नई दिल्ली, 15 सितंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार ने आज मामूली मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण बाजार हरे निशान से गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरावट का सामना करने के बाद अब रिकवरी के लिए जूझते नजर आ रहे हैं।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव ज्यादा बना हुआ है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में और 10 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 34 शेयर बिकवाली के कारण लाल निशान में और 16 शेयर खरीदारी के कारण हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में ऑटो सेक्टर में बढ़त नजर आ रही है। वहीं आईटी सेक्टर लगातार दूसरे दिन गिरकर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और सिप्ला में बिकवाली की वजह से कमजोरी नजर आ रही है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 107.40 अंक की सामान्य मजबूती के साथ 60,454.37 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स तेजी दिखाते हुए 60,676.12 अंक तक पहुंच गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया जिसकी वजह से तेज गिरावट का रुख बनने लगा।

सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 520.06 अंक का गोता लगाकर 60,156.06 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि इसके बाद बाजार में रिकवरी की कोशिश शुरू हुई, जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार होता हुआ नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 47.14 अंक की कमजोरी के साथ 60,299.56 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 42.60 अंक की सामान्य मजबूती के साथ 18,046.35 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी को भी तेज बिकवाली के सपोर्ट से एक झटके में ही उछलकर 18,096.15 अंक तक पहुंचने का मौका मिला। लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। चौतरफा बिकवाली के कारण निफ्टी 10 बजे के थोड़ी देर बाद ऊपरी स्तर से 154.35 अंक लुढ़ककर 17,941.80 अंक तक पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारी करके रिकवरी की भी कोशिश शुरू हो गई। इस खरीदारी के कारण निफ्टी में रिकवरी का रुख भी बनता हुआ नजर आया। लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 29.10 अंक की कमजोरी के साथ 17,974.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 67.78 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,389.77 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 32.50 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ टूट कर 18,034.45 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 224.11 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 60,346.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 66.30 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,003.75 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *