चंडीगढ़, 15 सितंबर (हि.स.)। पाकिस्तान ने एक बार फिर से पंजाब में ड्रोन घुसपैठ का प्रयास किया है। अमृतसर सेक्टर के जवानों ने फायरिंग करके और लाइट बम फोड़ कर ड्रोन को वापस पाकिस्तान खदेड़ दिया। बीएसएफ ने घटना के बाद गुरुवार को दिन भर बॉर्डर एरिया पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
अमृतसर के रमदास सेक्टर में बीओपी दरिया मंदसौर में बीती देर रात ड्रोन देखा गया। गश्त कर रहे बीएसएफ की 73 बटालियन के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनकर फायरिंग की। यह इलाका पाकिस्तानी बीओपी पुरानी शाहपुर से 2200 मीटर की दूरी पर है। ड्रोन की सही जानकारी हासिल करने के लिए रोशनी बम भी दागे गए। तकरीबन 10 राउंड फायरिंग हुई।
घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस ने इलाके को घेर रखा था। हालांकि गन्ने के खेतों में सर्च के दौरान बीएसएफ को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।