नई दिल्ली, 15 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) का राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन आगामी रविवार को होगा। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में होने जा रहे इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। देश भर से चुने गए जनप्रतिनिधियों का यह पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत देश भर में आप के चुने गए सभी विधायक और राज्यसभा सांसद शामिल होंगे।
इसके अलावा, देश भर में आम आदमी पार्टी के चुने गए पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, चेयरमैन, मेयर, ब्लाक प्रमुख, सरपंच और प्रधान भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में केजरीवाल देश भर में चलाए जा रहे भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ और पार्टी संगठन की मजबूती पर जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे।
आप पार्टी सूत्रों का कहना है कि रविवार को होने जा रही राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं। इस सम्मेलन में पूरे देश भर से जन प्रतिनिधियों को बुलाया जा रहा है। इस सम्मेलन में भाजपा के की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन लोटस पर भी चर्चा की जाएगी।