Sikkim:भाईचुंग भोटिया ने उठायी सिक्किम में आईएलपी लागू करने की मांग

गंगटोक, 15 सितंबर (हि.स.)। हामरो सिक्किम पार्टी (एचएसपी) के कार्यकारी अध्यक्ष भाईचुंग भोटिया ने सिक्किम में ईनर लाइन परमिट (आईएलपी) लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आईएलपी न केवल सिक्किम की सुरक्षा के लिए बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।

भोटिया यहां गंगटोक जिले के जिला प्रशासनिक केंद्र परिसर में आयोजित एक धरना को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि आईएलपी सिक्किमियों की सुरक्षा के साथ-साथ राज्य में बढ रही अनुप्रवेश, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, बेरोजगारी, आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम का एकमात्र समाधान है।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों की तुलना में सिक्किम में मादक द्रव्यों का सेवन अधिक है। सिक्किम में होने वाली अधिकांश आपराधिक गतिविधियों में बाहरी लोग शामिल होते हैं। फैक्ट्रियां और कंपनियां मनमानी कर रही हैं और श्रमिकों की कोई सुरक्षा नहीं रही है। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान आईएलपी है। भोटिया ने कहा कि आईएलपी पूर्वोत्तर के चार राज्यों में लागू है, जबकि सिक्किम तीन अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से घिरा राज्य है। बांग्लादेश कुछ घंटे की दूरी पर है। सिक्किम की सुरक्षा ही देश की भी सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर को बड़े तोहफे के तौर पर आईएलपी दे सकते हैं तो सिक्किम को क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आईएलपी लागू करने की मांग को लेकर राज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्रालय को ज्ञापन सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *