कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण शेयर बाजार में कमजोरी

– लिवाली के सपोर्ट से शेयर बाजार में शुरू हुई रिकवरी

– सेंसेक्स निचले स्तर से 704 अंक तक और निफ्टी 174 अंक तक उछला

नई दिल्ली, 14 सितंबर (हि.स.)। लगातार चार कारोबारी दिन तक तेजी का रुख दिखाने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज जबरदस्त कमजोरी का शिकार हो गया। कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार ने आज करीब 2 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि बाद के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार शानदार तरीके से रिकवरी करता हुआ नजर आया।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के सभी इंडेक्स कमजोरी के कारण लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 9 शेयरों में खरीदारी हो रही है, जिसकी वजह से वे हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इस सूचकांक के 21 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 16 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 34 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अभी तक के कारोबार में फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में तुलनात्मक तौर पर तेजी बनी हुई है, जबकि आईटी सेक्टर के ज्यादातर शेयर बिकवाली के दबाव में गिरकर कारोबार कर रहे हैं।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में जारी खरीद बिक्री के बीच स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और इंडसइंड बैंक खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचसीएल टेक्नोलॉजी और विप्रो बिकवाली के दबाव की वजह से गिरकर कारोबार कर रहे थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 1,153.96 अंक की जबरदस्त गिरावट के साथ 59,417.12 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही खरीदारों ने बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 10 बजे के करीब 704.77 अंक की रिकवरी कर के 60,121.89 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बना, जिसकी वजह से सेंसेक्स नीचे लुढ़कता नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 529.02 अंक की कमजोरी के साथ 60,042.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 298.90 अंक की कमजोरी के साथ 17,771.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में शुरुआती दौर में हुई खरीदारी का सपोर्ट निफ्टी को भी मिला। लगातार हो रही खरीदारी की बदौलत सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 174.50 की रिकवरी करके 17,945.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस स्तर पर बाजार में बिकवाली का तेज दबाव भी बना, जिसके कारण निफ्टी भी ऊपरी स्तर से नीचे लुढ़क गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 156.30 अंक की कमजोरी के साथ 17,913.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 1,193.43 अंक यानी 1.93 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,377.65 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 302.25 अंक यानी 1.67 प्रतिशत टूटकर 17,767.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 455.95 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,571.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 133.70 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,070.05 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *