मुंबई, 13 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले के बहुचर्चित केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड में फरार आरोपित शमीम अहमद उर्फ फिरोज अहमद पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। एजेंसी ने कहा है कि शमीम की जानकारी देने वाले को यह राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी।
इस हत्याकांड में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता शेख इरफान शेख रहीम है। एनआईए इस हत्याकांड की जांच कर रही है। उमेश कोल्हे की 21 जून की रात 10 से 10.30 बजे के बीच धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। अब तक की जांच में साफ हो चुका है कि उमेश कोल्हे की हत्या भाजपा नेता नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करने की वजह से की गई थी।