Tennis:टेनिस : उप्र के मान ने कर्नाटक के वेदनस को दी मात, तमिल के वीएम रनजीत ने मप्र के यश को हराया

– आइटा मेंस एक लाख प्राइज टेनिस टूर्नामेंट की हुई शुरूआत

लखनऊ, 12 सितम्बर (हि.स.)। अन्नाड टेनिस अकाडमी, आशियाना में आइटा मेन्स एक लाख प्राइज टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत सोमवार से हो गयी। 16 सितम्बर तक चलने वाले इस मैच में पहले दिन 16 मैच खेले गये, जिसमें कई प्रदेशों से आये खिलाड़ियों ने जमकर पसीने बहाये। इसमें द्वितीय वरियता प्राप्त उप्र के मान केसरवानी ने कर्नाटक के वेदनस को मात देकर अंतिम 16 में जगह बना ली।

मान केसरवानी और वेदनस के बीच कड़ी टक्कर हुई लेकिन पहले हाफ में मान केसरवानी ने 7-6 और दूसरे राउंड में 6-4 से वेदनस को मात दे दी। वहीं तमिलनाडु के प्रथम वरियता प्राप्त वीएम रनजीत ने मध्य प्रदेश के यश यादव को सीधे सेटो में 6-1-6-1 से मात देकर आगे लिए जगह बना ली। मध्यप्रदेश के तनिक गुप्ता ने उ.प्र के उत्कर्ष गुप्ता को कड़ी टक्कर में 7-5, 4-6, 6-0 से हरा दिया। कर्नाटक के अदित अमरनाथ ने दिल्ली के कार्तिक सक्सेना को 6-3, 6-0 से हरा दिया। वहीं चौथे वरियता प्राप्त हरियाणा के अभिषेक गौर ने गुजरात के दमित्री को कड़ी टक्कर में 4-6, 7-6, 6-4 से मात दे दी।

मध्य प्रदेश के उत्कर्ष ने दिल्ली के परन्जय कुकरेट को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराया। पश्चिम बंगाल के मोहम्मद फरदीन ने उप्र के हनु वर्मा को सीधे सेटों में 6-0, 6-1 से मात दी। हरियाणा के विवेक कुमार ने उप्र के अमन कुमार को 7-5, 7-6 से हरा दिया। पश्चिम बंगाल के अभिनांसु ने उप्र के हेमंत कुमार को 7-6,6-2 से, महाराष्ट्र के अथर्व शर्मा ने दिल्ली के अनुज मान को 6-3, 6-0 से हराया। राजस्थान के ऋषिराज ने उप्र के वशु गुप्ता को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *