नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा को मेगा टी 20 इवेंट के लिए कप्तान बनाया गया है, जबकि उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को भी टीम में शामिल किया गया है।
जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटों से उबरने के बाद टीम में लौट आए हैं। मोहम्मद शमी स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर दल में शामिल किया गया है। दीपक हुड्डा ने भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट में दो विकेटकीपर-बल्लेबाज, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक का कैसे उपयोग किया जाता है। स्पिनर के तौर पर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को जगह मिली है, जबकि युजवेंद्र चहल उनका साथ देंगे।
टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।