नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। स्पेन में 17 से 30 अक्टूबर तक होने वाली बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल की घोषणा सोमवार को की गई। जूनियर वर्ल्ड नं-1 अनुपमा उपाध्याय और ओडिशा ओपन सुपर 100 चैंपियन उन्नति हुड्डा चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगे।
कोविड महामारी के बाद दो साल के अंतराल के बाद आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन पूरी तरह से चयन प्रक्रिया के बाद किया गया था जिसमें दो अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंट और रायपुर में एक चयन परीक्षण टूर्नामेंट शामिल था।
हुड्डा ने लड़कियों के एकल ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल किया था, एस रक्षिता श्री और अनुपमा उपाध्याय क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे थे।
फॉर्म में चल रहे भरत राघव, जिन्होंने गोवा और पंचकुला में अखिल भारतीय रैंकिंग खिताब जीता था, और पूर्व जूनियर विश्व नंबर 1 शंकर मुथुसामी व आयुष शेट्टी लड़कों के एकल वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
भारत ने अब तक प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदक जीते हैं। भारत के लिए इस प्रतियोगिता में आखिरी पदक राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने 2018 में जीता था, तब उन्होंने कांस्य पदक प्राप्त किया था।
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, “जूनियर विश्व चैंपियनशिप लंबे अंतराल के बाद हो रही है और नए खिलाड़ियों के उभरने के साथ ही व्यापक चयन ट्रायल के बाद टीम का चयन किया गया है।”
उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि हम मिश्रित टीम चैंपियनशिप और व्यक्तिगत स्पर्धाओं में पदक के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे।”
प्रतियोगिता की शुरुआत मिश्रित टीम स्पर्धा से होगी। टाई का फैसला करने के लिए खेले गए पांच मैचों में पुरुष और महिला एकल, पुरुष और महिला युगल और मिश्रित युगल शामिल है।
विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
लड़कों की एकल टीम: भरत राघव, शंकर मुथुसामी एस, आयुष शेट्टी।
बालिका एकल: उन्नति हुड्डा, रक्षिता श्री एस, अनुपमा उपाध्याय।
लड़कों की युगल टीम: अर्श मोहम्मद/अभिनव ठाकुर, निकोलस नाथन राज/तुषार सुवीर
बालिका युगल टीम: इशरानी बरुआ/देविका सिहाग, श्रेया बालाजी/श्रीनिधि एन.
मिश्रित युगल: समरवीर/राधिका शर्मा, विघ्नेश थथिनेनी/श्री साई श्रव्य लक्कमराजू।