शेयर बाजार ने मजबूती के साथ की शुरुआत, सेंसेक्स में 445 अंक की तेजी

नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। पिछले सप्ताह की जोरदार तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार ने इस सप्ताह की शुरुआत भी शानदार मजबूती के साथ की। हालांकि शुरुआती मिनटों में बाजार ने हल्के उतार-चढ़ाव का सामना भी किया। उसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से बाजार में तेजी का रुख बना। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक खरीदारी के सपोर्ट से लगातार मजबूत बने हुए थे। इस खरीदारी के कारण सेंसेक्स आज एक बार फिर 60 हजार अंक के दायरे के पार करके कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी भी 17,900 अंक के दायरे को पार करके कारोबार कर रहा था।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 44 शेयरों में खरीदारी के सपोर्ट से तेजी का रुख बना हुआ था, वहीं 6 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 4 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, यूपीएल और विप्रो में लगातार खरीदारी बनी हुई थी। दूसरी ओर श्री सीमेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 119.15 अंक की सामान्य बढ़त के साथ 59,912.29 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में शेयर बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान के कारण सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। लेकिन इसके बाद लिवाल पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए।

खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स ने तेजी से ऊपर चढ़ना शुरू कर दिया और कुछ ही देर में 60 हजार अंक के दायरे को पार कर गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 445.50 अंक की मजबूती के साथ 60,238.64 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 55.50 अंक की तेजी के साथ 17,890.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी मामूली उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण कुछ ही वक्त में ये सूचकांक 17,900 अंक के दायरे को पार कर गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 134.50 अंक की बढ़त के साथ 17,967.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था

मिले जुले ग्लोबल संकेतों वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 17 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,810.14 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 6.15 अंक यानी 0.03 प्रतिशत मजबूत होकर 17,839.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 104.92 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,793.14 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 34.60 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,833.35 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *