नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सोमवार को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख प्रकट करते हुए ब्रिटिश उच्चायोग में जाकर के शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन हो गया था। इसके चलते रविवार को भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया था।
विदेश मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वे उस निरंतरता और परिवर्तन की प्रतीक थी जिसने उनके देश को वैश्विक विकास के अनुरूप समकालीन युग में प्रवेश कराया। उन्हें 2015 में प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने का सम्मान मिला था। उस दौरान महारानी ने जिस गर्मजोशी के साथ और अनुग्रह पूर्ण स्वागत किया उसके अवशेष उनकी व्यक्तिगत स्मृति में सदैव बने रहेंगे। एलिजाबेथ को भारत की मित्र और शुभचिंतक के रूप में लंबे समय तक याद किया जाएगा।