जयपुर, 11 सितंबर (हि.स.)। चूरू जिले की सुजानगढ़ थाना पुलिस ने थाना इलाके में स्थित कानूता गांव के पास कार एवं बाइक पर सवार दो युवकों को 1 लाख 23 हजार 100 के नकली नोट एवं नोट बनाने के उपकरण समेत गिरफ्तार किया गया है।
चूरू पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि नकली नोट आरोपी गोपाल जाट (32) निवासी गांव करसारी थाना खाटू बड़ी जिला नागौर एवं प्रहलाद साघ (24) निवासी गांव धारणा जायल जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम को सुजानगढ़ क्षेत्र में नकली नोटों का कारोबार चलने की सूचना मिलने पर वह पिछले लंबे समय से इन पर नजर रख रही थी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित सुजानगढ़ में नक़ली नोट सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम गांव कानूता के पास पहुंची। जहां कार व बाइक पर आ रहे आरोपी गोपाल जाट एवं पहलाद स्वामी को 1 लाख 23 हजार 100 रुपए के नकली नोट एवं नकली बनाने के उपकरण कलर प्रिंटर, स्याही इत्यादि के साथ पकड़ा गया।